अगर आप रेल मार्ग से उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रामपुर स्टेशन में रिमॉडलिंग के कारण तीन दिन 22 सितंबर से 24 सितंबर के लिए के लिए कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस दौरान कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा। जबकि राजधानी एक्सप्रेस को देरी से चलाया जाएगा। वहीं सहारनपुर से लखनऊ रेल मार्ग की अधिकांश स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन आधुनिक सिस्टम से किया जा रहा है।