टनकपुर (चंपावत)। पानी संकट के जूझ रहे नगर के वार्ड तीन के लोगों ने बुधवार को कॉलोनी में जल संस्थान के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन कर पानी की समस्या जल्द दूर किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के बड़े हिस्से में लोग पिछले डेढ़ माह से पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन विभाग जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने को कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने जलापूर्ति जल्द सुचारू नहीं हुई तो जल संस्थान कार्यालय में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।