केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित ब्राह्मणों की बैठक केदारसभा के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई. कार्यकारिणी में ग्राम सभा चुन्नी के राजकुमार तिवारी को केदारसभा का नवनियुक्त अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जबकि खाट गांव के विष्णु कांत कुर्मांचली को उपाध्यक्ष व महामंत्री की जिम्मेदारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को सौंपी गई है.