रुद्रपुर में अवैध वसूली और वाहन चालक को परेशान करने और काम में लापरवाही करने के आरोप में एसएसपी दलीप सिंह ने चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वे लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए भी नजर आये हैं।
एसएसपी ने कोतवाली के चौकी इंचार्ज सहित अन्य तीन सिपाहियों को निलंबित किया है। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज सहित अन्य चार सिपाहियों को भी अवैध खनन मामले में लाइन हाजिर किया था।