Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 10:47 am IST


मास्क लगाकर स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करता था यूट्यूबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


हरिद्वार के रुड़की में एक युवक द्वारा टेडी बियर का मास्क लगाकर बाइक चलाना और स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करना भारी पड़ गया. साथ ही युवक अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाकर अपलोड भी करता था. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर किया. वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है.