देश में एक बार फिर बच्चों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। आश्चर्य करने वाली बात ये है कि, जो बच्चे, जनवरी या अप्रैल में संक्रमित हुए थे, वे दोबारा से महामारी की चपेट में आ रहे हैं। राहत की बात ये है कि, संक्रमण हल्का होने से उनका घरों में ही इलाज हो जा रहा है।
इधर, मौसमी रोग जैसे वायरल फीवर और डेंगू, मलेरिया आदि भी बच्चों को निशाना बना रहे हैं। मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल दिल्ली के निदेशक के मुताबिक, जो बच्चे जनवरी या अप्रैल में संक्रमित हुए थे। वो एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। अगर ये कोरोना का अलग स्ट्रेन है तो इससे वैक्सीन से बचाव नहीं हो सकेगा। संभवत: इसी कारण बच्चे दूसरी बार संक्रमित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण बीमारी की गंभीरता को रोकने में मदद करता है। बचाव के लिए जरूरी है कि हम आप अस्पताल या आईसीयू में न जाएं और मास्क पहने तथा हाथ धोएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें।