Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 4:51 pm IST


भिलंगना का चमियाला-कांगड़ा मोटर मार्ग खस्ताहाल


टिहरी : भिलंगना ब्लाक के कांगड़ा गांव में ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद सड़क तो बनी लेकिन सड़क की हालत खस्ताहाल है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से कई बार सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है, लेकिन सड़क स्थिति जस की तस बनी है, जिसके कारण ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश बना है।भिलंगना ब्लाक स्थित चमियाला-कांगड़ा सड़क मार्ग पर बिना धकेले कोई भी वाहन चढ़ाई नहीं चढ़ पाता है, ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद 2016 में कांगड़ गांव के लिये पांच किमी. सड़क का निर्माण किया गया। विभाग और ठेकेदारों की मिली भगत के कारण सड़क पर इतनी चढ़ाई है,कि वाहनों को गांव पहुंचाने के लिए सवारियों को वाहन धकेलना पड़ता है। ग्राम प्रधान संजय पंवार ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह के अथक प्रयासों से गांव में सड़क तो पहुंच गई, विभागीय लापरवाही के कारण सड़क पर इतना ढलान दे दिया गया कि बिना धकेले वाहन ऊपर गांव की ओर नहीं चढ़ पाता है। कहा कि कई बार सड़क को दुरस्त करने के लिये लोनिवि के अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन सड़क का सुधारीकरण नहीं हो पाया। कहा कि क्षेत्रीय विधायक ने भी उक्त मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को लेकर लोनिवि के अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन हालत जस की तस है।