चमोली-नगर के आंतरिक मार्गों पर इन दिनों नगर पालिका की ओर से टाइल्स बिछाए जा रहे हैं, लेकिन घटिया गुणवत्ता के चलते कई रास्तों से एक माह में ही टाइल्स उखड़ने लग गए हैं। लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
महावीर सिंह, रघुवीर और लखपत बुटोला का कहना है कि पालिका की ओर से लाखों रुपये खर्च कर पैदल रास्तों पर सीसी मार्ग के ऊपर से टाइल्स बिछाई जा रही है, लेकिन टाइल्स अभी से उखड़ रही है। कहा कि नगर पालिका की ओर से टाइल्स बिछाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है।
रास्तों के किनारे नालियों का निर्माण भी मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है। जल निगम के रास्ते में एक माह पूर्व बिछाई टाइल्स भी जगह-जगह से उखड़ गई हैं। इधर, नगर पालिका के ईओ अनिल पंत का कहना है कि इसे दिखवाया जाएगा।