रुद्रपुर: किच्छा पुलिस ने फर्जी बैंक रिकवरी एजेंट बनकर बाइक रिकवरी करने वाले दो आरोपियों सहित बाइक यार्ड के मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिना बैंक/फाइनेंस कंपनी के इनवाइस व प्रीपोस्ट डाक्यूमेंड के बिना ही लोगों की बाइक को लूट कर रुद्रपुर तीन पानी डैम में बने यार्ड में छिपाते थे. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को तीन पानी डैम रुद्रपुर स्थित यार्ड से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम फाइनेंस की हुई गाड़ियों की किस्तें छूटने पर उन्हें खींचकर पार्किग यार्ड लाते हैं. यार्ड के स्वामी अमित पांडे से मिलीभगत कर वार्ड में गाड़ी छुपा देते हैं.