एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथियों के बहकावे में आकर युवा अपने आप को सुसाइड बॉम्बर बना लेते हैं। ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे एक आतंकवादी 72 हूरों की लालच देकर लोगों को बहकाता है। साथ ही फिल्म के डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है।
जानकारी के अनुसार, ये फिल्म 2021 की है और इसे सरकार की ओर से नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा कि उनकी इस फिल्म के लिए तालियां बजी थीं। सरकार ने फिल्म को सराहा भी था, लेकिन इस वक्त फिल्म की रिलीज में अड़चन देखने को मिल रही है। इस फिल्म को दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है। अशोक पंडित द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।