कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग
मिस्ट्री एक्शन फिल्म विक्रम का प्रमोशन कर रहे हैं। जिसके लिए हाल ही में वे कपिल
शर्मा शो में मेहमान के तौर पर नजर आएंगे।
सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम
अकाउंट ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल ने कमल से उनके “चाची 420” वाले कैरेक्टर को लेकर एक मजाकिया सवाल पूछा।
जिस पर अभिनेता ने उनके साथ फिल्म से जुड़ा एक मजाकिया किस्सा शेयर किया।
वीडियो में दिखाया गया है कि कपिल
ने मजाक में अभिनेता से पूछ कि क्या जब वे महिला के रूप में होते थे तो उनके साथ
किसी ने फ्लर्ट करने की कोशिश का। जिस पर कमल हसन ने बताया कि चाची के लुक में जब
भी उनका पल्लू गिर जाता था, तो उनके सहायक निर्देशक भी "कांपने लगते
थे"। वीडियो में कपिल
ने पूछा, "सर जो दूसरे
अभिनेता वहां जैसे परेश रावल को तो पता था के साड़ी के अंदर कमल हासन हैं, पर क्या ऐसा नहीं
हुआ के गांव के किसी बुड्ढे ने आप पर लाइन मारने की कोशिश की?” कपिल का ये मजेदार सवाल सुनकर कमल हासन जोर-जोर से हंस पड़े। अभिनेता ने बताया
कि "सहायक
निर्देशक मुझे मेरे संवाद बताने आए तो जैसे ही मैंने नीचे देखा, तो वे कांपने लगे।
क्योंकि मेरी साड़ी का पल्लू गिर गया।"