DevBhoomi Insider Desk • Sat, 18 Dec 2021 11:28 am IST
बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर, दो घायल
इटी पार्क सहस्त्रधारा रोड पर एक बाइक सवार युवक ने पैदल चर रहे राहगीर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल हुए दोनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक घायलों ने अपना नाम आशीष रमोला पुत्र दिनेश चंद्र रमोला निवासी ग्राम गहर देवताधार थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल बताया है। जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम लविश मनहर पुत्र राजीव मनहर निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड बताया है। लविश मनहर अपने दोस्त अनंत भंडारी कि बाइक लकर सहस्त्रधारा रोड की तरफ से आईटी पार्क की तरफ आ रहा था। दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।