पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर को इन दिनों एक TikTok वीडियो के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. असगर ने जो वीडियो पोस्ट की है, उसमें वो जंगल में लगी आग के सामने चलती दिखाई दे रही हैं. हुमैरा ने कैप्शन लिखा, "जहां मैं जाती हूं, आग लग जाती है." इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने एबटाबाद शहर में एक शख्स को जानबूझकर जंगल में आग लगाने के लिए गिरफ्तार किया था.