हरिद्वार : गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने देहरादून में मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना क्रय केंद्रों को यथावत रखने की पैरवी की। उन्होंने किसान हित में गन्ना समितियों, चीनी मिल प्रबंधकों को किसानों के साथ समझ से बनाकर टोल केंद्र लगाने की सलाह दी।स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार जिले में गन्ना किसानों की सबसे बड़ी समस्या है यह कि कुछ तौल केंद्र बदले जा रहे हैं, जिन्हें लेकर किसानों में आक्रोश है। किसान चाहते हैं कि उनके तौल केंद्र यथावत रहे। कहा कि केंद्र बदलना यदि जरूरी है तो किसानों के साथ सामंजस्य से बैठक कर किसी प्रकार का निर्णय लें।गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आश्वस्त किया कि किसान हित की अनदेखी की गई तो चीनी मिल प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसान हितों के लिए बेहद गंभीर हैं। उन्होंने गन्ना समितियों एवं चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि किसानों की सलाह के बिना कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा।