टेलीविजन अभिनेत्री एक्ट्रेस निशा रावल की दादी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपनी दादी की याद में सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया है। बता दें कि निशा अपनी दादी के बेहद करीब थीं। वह उन्हें प्यार से 'अम्मा' बुलाया करती थीं। एक्ट्रेस ने दादी के साथ की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए इस बात का दुख जताया है कि वह अपनी प्यारी दादी से उनके आखिरी पलों में मुलाकात नहीं कर पाईं।
बताया जाता है कि निशा और उनकी दादी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। 'अम्मा' का जाना निशा के लिए बड़ी क्षति है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में लिखा ''दादियां बेहद खास होती हैं। मैं उन्हें अम्मा कहती थी। वह बहुत खुशमिजाज थीं। उन्हें नए लोगों से मिलना पसंद था। मेरे दोस्तों को खूब एंटरटेन करती थीं और अपने हाथ से मुझे खाना खिलाती थीं। वह मेरी खूबसूरत यादों का हिस्सा हैं। उनके साथ मेरी सबसे सुंदर याद वह है जब वह मुझे लोहे की कढ़ाई में बने ‘भट्ट का साग’ चावल के साथ मिलाकर खिलाती थीं। सभी पहाड़ी लोग जानते होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं।'