देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2401 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 26,625 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना से 2373 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,28,828 पहुंच गया है। वहीं मृतकों की संख्या 5,28,895 हो गयी है।