अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार शाम झमाझम बारिश हुई। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में 47.6 मिमी, रानीखेत में 38 मिमी, द्वाराहाट में 17.5 मिमी, चौखुटिया में 45 मिमी, सोमेश्वर में 36 मिमी, भिकियासैंण में 8.5 मिमी, जागेश्वर में दो मिमी, ताकुला में 38.5 मिमी, सल्ट में 41.5 मिमी, भैंसियाछाना में सात मिमी, शीतलाखेत में 39 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, नगर व आस पास के क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं।