देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
वहीं अब इलाज करा रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 49 हजार के पार हो गयी है। इससे पहले बीते दिन भारत में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.42 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत थी। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत थी। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत थी।