टिहरी : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांतिदूत के नाम से ख्याति प्राप्त प्रेम रावत की स्वयं की आवाज-शोर भरी दुनिया में शांति कैसे पाएं नामक पुस्तक का विमोचन राज विद्या केंद्र नई टिहरी में स्वामी रामतीर्थ विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश थपलियाल ने किया। इस मौके पर थपलियाल ने कहा कि यह पुस्तक गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान बना चुकी है। दुनियाभर में इस पुस्तक के पाठक लगातार बढ़ रहे हैं। मौजूद लोगों वे अपने वक्तव्य में पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि पुस्तक में प्रेम रावत ने अपने मन के अंदर सुख, शांति व आत्मज्ञान को लेकर छोटी-छोटी कहानियों का उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है। इस पुस्तक का अंग्रेजी वर्जन हियर युवर सेल्फ विश्व में बेस्ट सेलर बुक बन गई है। इस मौके पर राज विद्या केंद्र के जिला संयोजक भगवान चंद रमोला, जगजीत सिंह नेगी, कमल सिंह महर, जनवीर राणा, रमेश रावत, रणजीत सिंह नेगी, उर्मिला नेगी, रजनी शाह, दर्शनी देवी, सुशीला कैंतुरा, राजेश्वरी रमोला, मोनिका देवी, विजयपाल सिंह, हंसराम चमोली, नागेंद्र सिंह, प्रदीप शाह, उज्जला पुंडीर सहित अन्य कई मौजूद रहे।