Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Feb 2023 9:36 am IST

मनोरंजन

रिलीज के 20वें दिन भी थियेटर्स पर कायम है 'पठान', का दबदबा, करोड़ों में हो रही कमाई


 शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम  स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म को ऑडियंस ने हाथों हाथ लिया। लोगों के सिर पर अभी भी ‘पठान’ का फीवर चढ़ा हुआ है। फैंस किंग खान और उनकी चार साल के ब्रेक के बाद आई कमबैक फिल्म का जश्न मना रहे हैं। रिलीज के तीसरे मंडे को भी  देश भर के थियेटर्स में ‘पठान’ का दबदबा रहा हालांकि अब इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। 
आइये जानते हैं ‘पठान’ ने  रिलीज के 20वें दिन यानी मंडे को कितने करोड़ की कमाई की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' ने रिलीज के 20वें दिन 4.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि ये आंकड़ा अन्य दिनों की तुलना में कम है। इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 493.65 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म अब 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर है।