Read in App


• Mon, 13 May 2024 3:49 pm IST


अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे करते थे लोगों की जेब साफ


हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.जो हल्द्वानी में पिछले काफी दिनों से लोगों की जेब काटने का काम कर रहे थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में पिछले काफी दिनों से जेब काटने की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने चार जेब कतरों को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के आदर्शनगर तल्ली बमौरी निवासी मुकेश कुमार सक्सेना की जेब कतरों ने कालू सिद्ध बाबा के मंदिर के पास जेब पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए एफटीआई बाईपास के पास से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस को चोरी किए गए पर्स में रखी नकदी की रकम सहित आधार कार्ड पैन कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में मेरठ मुजफ्फरनगर के आसपास बसों में व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अंजाम देते आए हैं. लेकिन वहां जब पुलिस को इनके कारनामों का पता चला तो उन्होंने उत्तराखंड को अपना नया ठिकाना बना लिया.बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले रुद्रपुर आदि क्षेत्र में रुकते हैं और फिर वहां से पहाड़ को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग-अलग सीटों पर बैठ जाते हैं