Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Jun 2023 4:38 pm IST


हल्द्वानी : गरीब होनहार छात्रों को मिलेगी Free IIT और NIT की कोचिंग


गेल उत्कर्ष सुपर 50 के तहत पहाड़ के दूरदराज क्षेत्रों के गरीब एवं होनहार छात्रों को आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए निशुल्क 1 वर्ष की कोचिंग और 2 वर्ष की पढ़ाई का वजीफा दिए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. गेल सुपर थर्टी हल्द्वानी की प्रोजेक्ट मैनेजर मनीषा ने बताया कि पहाड़ के दूरस्थ सरकारी स्कूल में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को देश की टॉप शिक्षण संस्थान आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए निशुल्क हॉस्टल कोचिंग और काउंसलिंग कराई जा रही है. जिसमें हर वर्ष 50 बच्चों को संस्था द्वारा चुना जाता है. जिसके लिए विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम होते हैं.