भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार के संरक्षक श्री विमल कुमार और श्री संजय सहगल के उत्तराखंड सरकार में दायित्व धारी राज्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर तथा वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष मनोनीत होने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार द्वारा एक अभिनंदन समारोह शिव वाटी केश्वर महादेव मंदिर ज्वालापुर में आयोजित किया गया जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा के संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में नव मनोनीत दोनों राज्यमंत्री विमल कुमार और संजय सहगल का स्वागत करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अमर कुमार तथा समाज के संरक्षक श्री अनिल अरोड़ा ने कहा की उत्तराखंड की सरकार ने हरिद्वार पंजाबी समाज के दो सितारों को राज्य मंत्री नियुक्त कर ना केवल हरिद्वार अपितु पूरे प्रदेश के पंजाबी समाज को गौरव के क्षण प्रदान किए हैं इसके लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त करती है महिला विंग की जिला अध्यक्ष एकता सूरी तथा जिला महामंत्री रानी सहगल ने कहा की इन समाजसेवियों के दायित्व किए जाने पर यह पद ही गौरवान्वित हुआ है जिला चेयरमैन डॉ संदीप कपूर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश भाटिया ने कहा कि समाज के इन नेताओं के नेतृत्व में निश्चित रूप से समाज नई ऊंचाइयों को छुए गा उन्होंने आशा व्यक्त की इन दायित्व को लेने के बाद यह सब नेता समाज को आगे ले जाने का काम करेंगे इस अवसर पर अंचल पंजाबी महासभा ने अपने इन सभी नेताओं को पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया अपने अभिनंदन और सम्मान से अभिभूत इन नेताओं ने आश्वस्त किया कि उन्हें जो यह दायित्व मिला है उसका उपयोग निश्चित रूप से समाज को आगे बढ़ाने में किया जाएगा और समाज के किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जब भी उनकी जरूरत होगी तो इस दायित्व के स्तर से उस जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरत यथासंभव पूरी की जाएगी उन्होंने यह भी कहा क्यों उन्हें गर्व है कि वह एक ऐसे समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं जो सदैव संकटकाल में समाज और देश की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहता है नव मनोनीत राज्य मंत्रियों का सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद पोपली गढ़वाल संगठन प्रभारी किशोर अरोड़ा प्रदेश मंत्री सतपाल अरोड़ा जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला जॉन विकी तनेजा नागेश वर्मा हिमांशु चोपड़ा अनिल अरोड़ा नारायण आहूजा रवि पाहवा हिमेश कपूर जतिन होंडा हरविंदर सिंह उप्पल जिला उपाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा मनोनीत पार्षद सुरेश शर्मा पूर्व पार्षद रवि ढींगड़ा पूर्व पार्षद भोला सहगल युवा के चेयरमैन कुंवर वाली युवा जिला अध्यक्ष शेखर सतीजा सरदार सर्वजीत सिंह अजय अरोड़ा टिशू अरोड़ा निधि कुमार राजू मनचंदा नरेश मनचंदा तुषार गाबा मोहित ओमप्रकाश विरमानी मोहन मल्होत्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे