देहरादून दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार से ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने पहल करते हुए खुद पहला ऑपरेशन किया ताकि डॉक्टरों को इससे प्रोत्साहन मिले और वह ऑपरेशन करने के लिए आगे आये। उन्होंने मरीजों से भी अपील की है कि बिना किसी डर के वह अस्पताल में ऑपरेशन कराने आ सकते हैं। नेत्र रोग विभाग e.n.t. सर्जरी गायने समेत तमाम विभागों की ओटी यहां खुली हुई है। ऑपरेशन थिएटर में कोरोना से बचाव के तमाम उपाय किए गए हैं। पहले दिन कई मरीजों के ऑपरेशन हुए।