दिनांक 23 जून कैंट विधान सभा क्षेत्र में प्रेम नगर के विभिन्न वार्डो में श्री विरेन्द्र पोखरियाल अध्यक्ष सहकारी बाजार देहरादून,उतराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी के द्वारा "द कुटुम्ब ट्रस्ट" के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद की पेशकश कर उनको राशन किट बाँटे गये, विशेष रूप से ट्रस्ट के सचिव श्री विनय उनियाल व श्री सुरेन्द्र कोहली ब्लाक अध्यक्ष श्री दीवान सिंह बिष्ट, श्री विरू बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री राजीव पुंज, श्री महिपाल शाह, प्रेम नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहित ग्रोवर,श्री आशीष देसाई, श्री कैलाश वाल्मिकी एवं समस्त साथी गण उपस्थित रहें ।