लोनिवि के नवनियुक्त अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग बड़कोट में पंजीकृत ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी कर ढोल-नगाड़ों के साथ नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
सोमवार को बड़ी संख्या में ठेकेदार लोनिवि कार्यालय में एकत्रित हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ तहसील परिषद तक जुलूस निकाला। ठेकेदारों का कहना है कि अधिशासी अभियंता द्वारा ठेकेदारों के साथ अभद्रता की गई और मनमाने नियम थोपे जा रहे हैं। ठेकेदारों ने कहा कि जब तक अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।