Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 4:51 pm IST

ब्रेकिंग

अमृतसर : रंजीत एवेन्यू में मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवकों ने कार के नीचे रखा बम, जांच में जुटी पुलिस...


पंजाब के अमृतसर के पॉश कॉलोनी रंजीत एवेन्यू में सुबह मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवक एक बोलेरो कार के नीचे बम लगाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

तभी मौके से गुजर रहे युवक ने नकाबपोश युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। युवक ने दोनों को बोलेरो कार के नीचे कुछ रखते भी देखा। इसके बाद कार के मालिक को यह सूचना दी।कार मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया।
 
वहीं जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाने पर पता चलता है कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक बोलेरो कार के नीचे कुछ रख रहा है। वहीं दूसरा युवक मोटरसाइकिल को आगे से घुमा कर पीछे आ जाता है। और बम को लगाने के बाद दोनों युवक फरार हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।