नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) नीट एमडीएस परीक्षा का स्कोरकार्ड कल जारी करेगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस एक्जाम में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर एमडीएस स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। कैंडिडेट्स का स्कोरकार्ड वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स यहां बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से NEET-MDS 2023 परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 को किया गया था। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) का रिजल्ट बीते 10 मार्च को अनाउंस किया गया जिसके बाद NEET MDS 2023 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स व्यक्तिगत स्कोरकार्ड को कल यानी 20 मार्च को NEET-MDS वेबसाइट https://nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
नीट एमडीएस एक राष्ट्रीय स्तर का इंट्रेसन एक्जाम है जो राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) पाठ्यक्रमों सहित भारत में विभिन्न स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी जो दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और दंत चिकित्सा के किसी विशेष क्षेत्र जैसे कि ओरल सर्जरी, प्रोस्थोडॉन्टिक्स, पेरियोडोंटोलॉजी आदि में विशेषज्ञता रखते हैं, उन्हें अपने पसंदीदा कॉलेज में एमडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए एनईईटी एमडीएस परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
ऐसे कैसे चेक करें स्कोरबोर्ड
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट NBEMS पर nbe.edu.in या natboard.edu.in पर विजिट करें
स्टेप 2: यहां NEET स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना लॉग इन विवरण अंकित करें।
स्टेप 4: अब स्टूडेंस्ट के सामने स्क्रीन पर एमडीएस रिजल्ट दिख जायेगा।
स्टेप 5: उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
स्टेप 6: इसके बाद स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।