DevBhoomi Insider Desk • Sat, 26 Mar 2022 9:30 pm IST
मनोरंजन
ऋतिक रोशन ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड को बताया 'पागल', पोस्ट में लिखी सारी सच्चाई
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग ज्यादा चर्चा में हैं. दरअसल, ऋतिक को पहली पत्नी सुजैन से तलाक के आठ साल बाद दूसरा प्यार मिला है. अब ऋतिक की दुनिया सबा आजाद के साथ आबाद होने जा रही है. कथित कपल आए दिन कभी लंच तो कभी डिनर पर स्पॉट होता है, तो कभी सबा खुद ऋतिक के घर खाने पर चली जाती हैं. फिलहाल सबा एक्टर ऋतिक से दूर हैं. वह पुणे में एक सिंगिंग कॉन्सर्ट में हैं और ऋतिक उन्हें बहुत याद कर रहे हैं. यह हम नहीं कर रहे हैं, यह तो खुद ऋतिक रोशन का नया पोस्ट बता रहा है. दरअसल, सबा आजाद बॉयफ्रेंड ऋतिक से दूर पुणे में एक कॉन्सर्ट में सिंगिंग करने गई हुई हैं. जी हां, सबा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं.सबा ने कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले वहां से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सजा कर बयां किया है कि वह सबा को कितना याद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर ऋतिक रोशन लिखते हैं, 'काश में तुम्हारे साथ वहां होता'. इसके बाद साथ ही एक्टर ने दूसरी लाइन में लिखा है, 'तुम इससे पार पा लो गी पागल मजेदार वूमन'.