कोटद्वार में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में बरसों पुराने खड़े चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने आरियां चला दी। तस्कर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में खड़े तीन चंदन के पेड़ों को काट ले गए। सिंचाई विभाग के जिलेदार शिशुपाल सिंह रावत ने कोतवाली में तहरीर दी है। बता दें कि कोटद्वार भाबर क्षेत्र चंदन तस्करों के लिए पिछले कई वर्षों से तस्करी का अड्डा बना हुआ है। मवाकोट जगदेव बाबा मंदिर से भी तस्कर चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे। इसके बावजूद विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है।