बागेश्वर-जिले में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। पिछले सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की मार से फल और सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान हो रहा है। बुधवार सुबह आसमान बादलों से ढका था, हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम खुला और धूप निकल आई। दोपहर में अचानक मौसम ने फिर करवट बदली, आसमान काले बादलों से ढक गया। कुछ देर बाद बारिश भी होने लगी।