अतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद कई बार ऐसे कपड़े पहनकर आ जाती हैं कि उनके कपड़ों को डिसक्राइब करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। उन्हें हाल ही में मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनके लुक को देखकर फैंस का सिर एक बार फिर से चकरा गया।
हमेशा ही तरह इस बार भी उर्फी नाममात्र के कपड़े में नजर आईं। इन्हीं नाम मात्र के कपड़ों ने वे पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं, तभी अचानक से एक लड़की उर्फी को कोट पहनाने की कोशिश करने लगीं। लड़की की हरकत पर उर्फी का पारा हाई हो गया। इसके बाद जो भी हुआ वो वीडियो में कैद हो गया।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने ऐसी ब्रा पहनी है जिसे देखकर आपको आइसक्रीम की कोन याद आ जाएगी। हालांकि ये कोन क्रोशिया से बनाई गई है। इस कोन से एक्ट्रेस ने ब्रस्ट को कवर किया है। इसके साथ ही उर्फी ने ब्लैक वेलवेट की लॉग स्कर्ट कैरी की। अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों का बन बनाया और सटल मेकअप में नजर आईं।