हल्द्वानी। नर्सिंग के छात्र को झांसा देकर एक युवक ने तीन लाख रुपये ठग लिया। आरोप है कि ठगने वाला युवक छात्र को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा था।
राजस्थान के अलवर का रहने वाला छात्र ध्रुव नैनीताल रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान में नर्सिंग का कोर्स कर रहा है। उसकी दोस्ती बनभूलपुरा के युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने एक युवती से चेटिंग दिखाकर छात्र को ब्लैकमैल करना शुरू किया। धमकाया कि उसके खिलाफ कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने वाला है। इससे बचने के लिए उसको पैसा खर्च करना पड़ेगा। छात्र झांसे में आकर परेशान हो गया। उसने कई किश्तों में बनभूलपुरा के युवक को तीन लाख रुपये दे दिए। पता चला कि युवक की पत्नी भी इस खेल में शामिल हैं। छात्र के साथ एक युवती भी आई थी। युवती का कहना था कि वह ठगी करने वाले युवक को जानती है। पैसा लेेने के लिए उसने दो नामों का इस्तेमाल किया था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। दूसरे पक्ष के पकड़े जाने पर ही असलियत सामने आएगी।