राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति शिक्षकों को करेगी सम्मानित
हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की बोर्ड की एक बैठक महामंत्री के निवास पर हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, डा. सुनील कुमार, कुलसचिव, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, प्रो. सोहनपाल सिंह आर्य, दर्शन विभाग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित दिनेश कुमार कौशिक, डा. अशोक कुमार आर्य (अमरोहा), डा. वीणा आर्य (अमरोहा),डा. चन्द्र मोहन कंसल,डा. मनमोहन आर्य (हापुड़), डॉ. सीमा गुप्ता (सहारनपुर), डा. मनीषा दीक्षित (असिस्टेंट प्रोफेसर ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, हरिद्वार), डॉ. मोना शर्मा (एसएमजेएन हरिद्वार), साधना रावत (हरिद्वार), प्रीति जोशी (पिथौरागढ़),डा.ईरा गुप्ता (शिवालिक नगर), लीना शर्मा, भावना (ऋषिकेश), वर्षा, डा. सन्दीप वेदालंकार तथा अन्य शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री लायन एसआर गुप्ता ने किया। बैठक में डा. विशाल गर्ग, कमला जोशी, रेखा नेगी, जितेन्द्र कुमार शर्मा, रोटेरियन राजीव राय, अंकुर गोयल, विकास जैन, डा. अतर सिंह, एडवोकेट गोपाल शर्मा, राममेहर सिंह, इं. एसएन शर्मा, पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी, शोभा शर्मा, भर्ती सिंह, मंगेश शर्मा, लता शेखर आदि उपस्थित रहे।