चंपावत जिले में दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पाल बिलौन क्षेत्र में क्वैराला नदी के उफान से अमोड़ी डिग्री कॉलेज का भवन खतरे की जद में आ गया है। सुरक्षा के दृष्टि से कॉलेज परिसर को स्थानीय लोगों की मदद से खाली करवाया गया।
ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट ने बताया कि डिग्री कॉलेज परिसर के चारों ओर पानी भर गया है। क्वैराला नदी का जल स्तर बढ़ने से अमोड़ी में बना पैरामाउंट स्कूल पूरी तरह जलमग्न हो गया है। स्कूल प्रबंधक पान देव भट्ट ने बताया कि 130 से अधिक बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बोहरा ने बताया कि अधिकांश उपजाऊ भूमि भी मलबे में तब्दील हो गई है। इधर, ग्राम सभा डिगड़ई के बिलौटा सौन में करीब 200 नाली जमीन बर्बाद हो गई है। प्रधान पूजा मेहता ने बताया कि पूर्व में भी क्षेत्र में बारिश से उपजाऊ भूमि मलबे में तब्दील हो गई थी। कलेक्ट्रेट को जाने वाली सड़क का थोड़ा हिस्सा नाले के उफान के कारण ढह गया है। लगातार बारिश के कारण स्थानीय नाला उफना गया है। यहां भूस्खलन का खतरा बना है।