Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Sep 2022 3:47 pm IST


पौड़ी जिले में पैर पसार रहा डेंगू, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की टेंशन


इन दिनों पौड़ी जिले के कई क्षेत्रों में डेंगू (Dengue in many areas of Pauri district) तेजी से अपना पांव पसार रहा है. अब तक पौड़ी जिले में डेंगू के 35 मामले (35 cases of dengue in Pauri district) सामने आ चुके हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. पौड़ी के आसपास के क्षेत्रों में अभी तक डेंगू के 35 मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसमें धारी देवी मंदिर क्षेत्र से सटे कल्यासौड़ में सर्वाधिक 25 मामले सामने आये हैं.

बरसात का मौसम खत्म होने के बाद कई संक्रामक बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. जिससे आये दिन अस्पतालों में वायरल फीवर सहित डेंगू के मामले (Dengue cases including viral fever) सामने आ रहे हैं. पौड़ी मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में अभी तक डेंगू के 35 मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसमें धारी देवी मंदिर क्षेत्र से सटे कल्यासौड़ में सर्वाधिक 25 मामले सामने आये हैं. वहीं, श्रीनगर क्षेत्र और ढिकोल्या गांव में 3-3, जबकि खिर्सू और यमकेश्वर में 1-1 मामले सामने आये हैं.