Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 4:47 pm IST


पेंटिंग प्रतियोगिता में सिद्धार्थ राज रहा अव्वल


नई टिहरी। केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में पराक्रम दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल के छात्र सिद्धार्थ राज ने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। प्रथम पांच विजेताओं को प्रमाणपत्र सहित स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित पुस्तकें भेंट की गई, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाणपत्र निर्गत किए गए।केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित निकटवर्ती स्कूलों के 100 छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से प्रधानमंत्री की किताब एग्जाम वॉरियर्स के मंत्रों के साथ ही चंद्रयान, भारत की खेलों में सफलता, विकसित भारत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व आदित्य एल-1 विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रदर्शित की।