Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 10:30 pm IST

ब्रेकिंग

200 मीटर गहरी खाई में गिरा मैक्स मौत


पौड़ी के विकासखंड पाबौ के ग्राम सभा बुरासी में नोठा.सेंजी मोटर मार्ग पर मैक्स चालक के नियंत्रण खोने से वाहन खाई में जा गिरा। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।  पाबौ चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि वाहन चालक लक्ष्मण सिंह राणा वाहन को लेकर नोठा से सेंजी की ओर जा रहा था। अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी को खाई को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।