उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के स्थापना दिवस पर गत 24 फरवरी से डुंडा ब्लॉक के देवीधार में आयोजित रेणुका मेले में सोमवार को लोक नाट्य दल संवेदना समूह के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। जिसमें स्थानीय देवी-देवताओं के स्मरण के साथ ही गंगा-यमुना की लोक संस्कृति और नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व डुंडा क्षेत्र के प्रसिद्ध कचड़ू देवता और मां रेणुका की देव डोली ने सभी कलाकारों की अपना आशीर्वाद दिया। कलाकारों ने गंगा व यमुना घाटी की लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य, चैती गीत के साथ ही सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया। जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।