रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद तनाव पूरे यूरोप में फैलता नजर आ रहा है। हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के परमाणु रोधी बलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं। जाहिर है यदि रूस और पश्चिमी मुल्कों के कदम शांति की ओर नहीं बढ़े तो नौबत परमाणु युद्ध तक भी पहुंच सकती है। हालांकि सुलह समझौते की कोशिशें भी तेज हो गई हैं।
पुतिन ने दिए खतरनाक संकेत
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रविवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में रक्षा मंत्री और मिलिट्री जनरल स्टाफ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को युद्ध के लिए तैयार रखा जाए। इस बैठक में पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने 'आक्रामक बयान' दिए हैं।