ऋषिकेश से बूढ़ाकेदार जा रही रोडवेज की बस ताछिला में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि बस चालक चोटिल हुआ है। बस-ट्रक की भिड़ंत होने के बाद 19 सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया।
शुक्रवार को रोडवेज बस ऋषिकेश से बूढ़ाकेदार जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे ताछिला के पास रोडवेज की बस चालक साइड से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार बृजेश्वरी देवी (32) पत्नी हरीश व्यास निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश का सिर आगे की सीट पर टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को निजी वाहन से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।