Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 12:51 pm IST


Happy birthday "Abhishek Bachchan"


सदी के महानायक के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन  आज अपना 45 वा जन्मदिन मनाने जाने जा रहे है । फिल्म दुनिया से लेके वेब सीरीज तक अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक वैसे तो काफी प्रचलित है , लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी बाते भी है, जो हमें नहीं पता है , वहीं आज हम ऐसी ही कुछ बातो का जिक्र आपसे करेंगे । तो चलिए शुरु करते है –



सबसे पहली बात जूनियर बच्चन का जन्म प्रमाणपत्र नाम अभिषेक नहीं बल्कि 'बाबा बच्चन' है।

अभिषेक बच्चन बचपन में  डिस्लेक्सिया नामक बिमारी से पीड़ित थे । हालाकिं बाद में वह उससे उभर गए ।

वहीं फिल्मों में आने से पहले उन्होंने एलआईसी एजेंट के रूप में अपनी किस्मत आजमाई।

2000 में आई अभिषेक की रिफ्यूजी फिल्म को असफल उद्यम माना जाता है लेकिन आपको बता दें,  रिफ्यूजी 2000 की पांचवीं सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म थी।

प्रियंका चोपड़ा पूरी दुनिया में आज पिगी चॉप्स के निक नाम से जानी जाती हैं। यह नाम किसी और का नहीं बल्कि अभिषेक का ही दिया हुआ है. 

ये बात बहुत कम लोग जानते है कि अभिषेक अभिनेता के साथ एक प्लेबैक सिंगर भी हैं। उन्होंने  2005 में आई फिल्म“ब्लफमास्टर” में अपनी आवाज दी थी।