सदी के महानायक के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 45 वा जन्मदिन मनाने जाने जा रहे है । फिल्म दुनिया से लेके वेब सीरीज तक अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक वैसे तो काफी प्रचलित है , लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी बाते भी है, जो हमें नहीं पता है , वहीं आज हम ऐसी ही कुछ बातो का जिक्र आपसे करेंगे । तो चलिए शुरु करते है –
• सबसे पहली बात जूनियर बच्चन का जन्म प्रमाणपत्र नाम अभिषेक नहीं बल्कि 'बाबा बच्चन' है।
• अभिषेक बच्चन बचपन में डिस्लेक्सिया नामक बिमारी से पीड़ित थे । हालाकिं बाद में वह उससे उभर गए ।
• वहीं फिल्मों में आने से पहले उन्होंने एलआईसी एजेंट के रूप में अपनी किस्मत आजमाई।
• 2000 में आई अभिषेक की रिफ्यूजी फिल्म को असफल उद्यम माना जाता है लेकिन आपको बता दें, रिफ्यूजी 2000 की पांचवीं सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म थी।
• प्रियंका चोपड़ा पूरी दुनिया में आज पिगी चॉप्स के निक नाम से जानी जाती हैं। यह नाम किसी और का नहीं बल्कि अभिषेक का ही दिया हुआ है.
• ये बात बहुत कम लोग जानते है कि अभिषेक अभिनेता के साथ एक प्लेबैक सिंगर भी हैं। उन्होंने 2005 में आई फिल्म“ब्लफमास्टर” में अपनी आवाज दी थी।