Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

जब ईशा देओल ने फिल्म 'धूम' में बिकिनी पहनने के लिए मां से मांगी इजाजत, जानिए कैसा था हेमा मालिनी का रिएक्शन


बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने कई फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया है लेकिन उनका करियर उन ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच सका जिसकी उम्मीद की जा सकती थी। उनकी कुछ गिनी चुनी फिल्में ही हिट हो पायीं जिनमें से एक 'धूम' थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने इस फिल्म को लेकर बात की और बताया कि फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा  ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था और उन्हें बताया था कि फिल्म में उनके सीन्स और गाना धूम मचाले कैसा होगा।
ईशा ने कहा, आदित्य ने मुझसे कहा कि तुम्हें बिकिनी पहननी पड़ेगी, ये सुनकर मैं थोडा संशय में आ गई और उनसे एक दिन का समय मांगा। उन्होंने कहा कि उन्हें  इसके लिए अपनी मां से परमिशन लेनी पड़ेगी कि क्या मैं ऑन स्क्रीन बिकिनी पहन सकती हूं।' इसके बाद जब मैं घर आई तो मैं बहुत डरी हुई थी और कांप रही थीं।' उन्होंने कहा, मेरी मां से बात करने की हिम्मत नहीं हो रही थी लेकिन फिर मैंने हिम्मत जुटाकर मां से पूछा, तो उन्होंने कहा, हां पहनो, उसमें क्या है, तुम हॉलिडे या फ्रेंड्स के सामने तो पहनती ही हो तो इसमें क्या दिक्कत है बस ये देखना कि शूट अच्छे से हो'  ईशा ने बताया कि इसके बाद मैंने आदित्य चोपड़ा को फिल्म करने के लिए हामी भर दी।