चम्पावत: डेढ़ साल से बंद पड़े आईटीआई को खोलने की मांग के लिए प्रदर्शन जारी है। प्रर्दशन के दौरान कहा गया कि, आईअीआई का संचालन होने से यहां के युवाओं को इसका काफी लाभ मिल रहा था। आईटीआई के युवा विभिन्न कंपनियों में रोजगार में जुड़े हुए हैं। संस्थान के बंद होने के कारण कई युवाओं में निराशा छा गई है। आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि सरकार बदली और भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने आईटीआई बंद कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।