रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. जिले की कमान संभालने के बाद डीएम उदय राज सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आपदा बड़ी चुनौती है. आपदा से निपटने की तैयारी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने जिले में सक्रिय खनन और भू माफिया से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार कर कार्रवाई करने की बात कही है.उधम सिंह नगर जिले की कमान संभालने के बाद आज नव नियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं सामने रखी. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन चल रहा है. ऐसे में बारिश के कारण होने वाले जलभराव से निपटना चुनौती है. काशीपुर, रुद्रपुर, सितारगंज और खटीमा में जलभराव की समस्याएं होती हैं. ऐसे में अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा 2023 को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं.