प्लाट (जमीन) दिलाने के नाम पर ठगों ने सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार की पत्नी से आठ लाख रुपये की ठगी कर दी। जबकि उक्त प्लाट अन्य को आठ लाख रुपये में बेच दिया। कैंट कोतवाली पुलिस ने मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता अनुराधा थपलियाल ने पुलिस को बताया कि उनके पति हरिकृष्ण थपलियाल भारतीय सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह देहरादून में मकान बनाने के लिए प्लाट की तलाश कर रहे थे। 2016 के दौरान कमल धामी निवासी जामुनवाला, घंघोड़ा कैंट, योगेश गुप्ता निवासी वीरपुर रोड, गढ़ी कैंट और विक्रम सिंह निवासी गढ़ी कैंट से उनकी मुलाकात हुई। तीनों ने विकासनगर स्थित हरनौली में एक प्लाट दिखाया। सौदा तय होने पर तीनों आरोपितों ने उनसे से आठ लाख रुपये ले लिए। 2016 के दौरान महिला के पति सेना में थे।