रुद्रप्रयाग: बांगर में अपनी दो सूत्री मांगों पर अडीग आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंचे अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, जखोली ब्लॉक के बांगर क्षेत्र को जोड़ने वाले मयाली-रणधार मोटर मार्ग की हालात बेहद खस्ता है। इस बात को साबित करते हुए ग्रामिणों ने ईई को वाहन से नीचे उतारकर सड़क पर चलने को कहा। सड़क की हालात यह थी कि उसमे पानी से लबालब गड्ढे ही गड्ढे थेे। ग्रामीणों के विरोध के बीच लोनिवि अधिशासी अभियंता कीचड़ से लबालब सड़क पर करीब एक किमी तक प्रदर्शनकारियों के साथ चलते रहे।