DevBhoomi Insider Desk • Fri, 29 Oct 2021 7:14 pm IST
राजनीति
अमित शाह का देहरादून दौरा कल, मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को अमित शाह देहरादून पहुंच रहे हैं. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही महिलाओं से जुड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे. देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के जुटने की उम्मीद है. कार्यक्रम को देखते हुए न केवल कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा संबंधी तैयारियों को मुकम्मल किया गया है, बल्कि बाकी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल से डिजिटली आम लोगों के जुड़ने की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश के करीब 900 से ज्यादा जगहों से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे.