Read in App


• Sun, 18 Apr 2021 3:19 pm IST


स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम को लेकर लोगों से की अपील


कोरोना का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया हैं परंतु लोग मास्क न लगाकर इसका पालन नहीं कर रहें हैं। जिसके चलतेs स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर जारी मानकों का अनुपालन करने की अपील भी की है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। शनिवार को भी प्रदेश में रिकार्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। वहीं, अब कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके आमजन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी नियमों के अनुपालन में लापरवाही दिखा रहा है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडेय ने अपील जारी करते हुए सभी से कोरोना की रोकथाम के लिए नियमों का अनुपालन करने की अपील की है