हरिद्वार। रविवार को गंगा दशहरा स्नान पर्व पर देशभर से श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड सहित तमाम गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। पुलिस का दावा है कि शाम सात बजे तक 15 लाख 25 हजार लोगों ने गंगा स्नान किया है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य के कार्य किए। गंगा दशहरा पर स्नान के लिए शनिवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रविवार की सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जुटने लगे थे और दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता रहा। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, शाम सात बजे तक हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर करीब 15 लाख 25 हजार श्रद्धांलु गंगा स्नान कर चुके थे।पुराणों के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा देवलोक से पृथ्वीलोक पर आई थी और माना जाता है कि गंगा के धरती पर अवतरित होते समय धरती पर 10 तरह के खास ग्रह योग बने थे, इसीलिए, गंगा दशहरा पर्व को दस तरह के पाप हरने वाला भी कहा जाता है।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि स्नान सकुशल संपन्न हो गया है।